Ranchi : झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप यादव ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में ऐलान किया कि पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर अपने आंदोलन को और तेज करेगी। यादव ने कहा कि कांग्रेस झारखंड में 77% आरक्षण लागू करने के पक्ष में है, ताकि राज्य में सामाजिक समानता और वंचित तबकों का सशक्तिकरण सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि उच्च आरक्षण से पिछड़े वर्गों को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा, जिससे समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा। यादव ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि समाज के हर वर्ग को उनका हक मिले और झारखंड एक मजबूत व समावेशी समाज के रूप में उभरे।”
BJP पर तीखा हमला
इस दौरान प्रदीप यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अगर आजादी के बाद BJP का शासन होता, तो हमें बोलने की भी आजादी नहीं मिलती।” यादव ने आरोप लगाया कि BJP आरक्षण जैसे संवेदनशील सामाजिक मुद्दों पर स्पष्ट रुख अपनाने से बचती है और केवल वोट बैंक की राजनीति करती है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ही सामाजिक न्याय के लिए सच्चे अर्थों में प्रतिबद्ध है और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है।
6 अगस्त को राजभवन के सामने प्रदर्शन
यादव ने घोषणा की कि अपनी मांगों को पूरा करने और केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस 6 अगस्त को सुबह 11:30 बजे रांची में राजभवन के सामने एक विशाल प्रदर्शन आयोजित करेगी। इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य OBC आरक्षण के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को उजागर करना और केंद्र सरकार के कथित उदासीन रवैये को चुनौती देना है।
विपक्ष ने बताया राजनीतिक स्टंट
विपक्ष ने कांग्रेस के इस कदम को महज एक राजनीतिक स्टंट करार दिया है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस अपनी ही सरकार में आंदोलन कर चर्चा में रहने की कोशिश कर रही है और इसका जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। उनका तर्क है कि आरक्षण का निर्धारण संविधान और न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही हो सकता है।
कांग्रेस का दावा : 77% आरक्षण जरूरी
वहीं, कांग्रेस का मानना है कि 77% आरक्षण लागू करना झारखंड के हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए जरूरी है। पार्टी का कहना है कि इससे न केवल सामाजिक न्याय सुनिश्चित होगा, बल्कि राज्य में एक समावेशी और मजबूत समाज का निर्माण भी संभव हो सकेगा।
Also Read : डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने तेजस्वी को दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- भ्रामक और फर्जीवाड़े की दुकानदारी बंद कीजिए