Johar Live Desk : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने वर्ष 2026 की मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। दोनों परीक्षाएं 3 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी तक चलेगी, जबकि इंटर की परीक्षाएं 23 फरवरी को समाप्त होंगी।
मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक और इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक ली जाएगी। विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त मिलेंगे।
एडमिट कार्ड मैट्रिक के 16 जनवरी और इंटर के 17 जनवरी से जैक की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2025 तय है।

प्रायोगिक परीक्षाएं 24 फरवरी से 7 मार्च के बीच होंगी। प्रायोगिक सामग्री 18 से 23 फरवरी के बीच डीइओ कार्यालयों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। अंक 25 फरवरी से 9 मार्च तक ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।
जैक अधिकारियों के अनुसार, यदि मूल्यांकन कार्य समय पर पूरा हो गया तो मैट्रिक और इंटर के परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं।
Also Read : IND vs SA ODI : रांची वनडे के सभी टिकट सेल-आउट, JSCA ने बंद किए काउंटर
Also Read : RRB NTPC CBT-II परीक्षा तारीख घोषित, एग्जाम सिटी व जरूरी निर्देश जारी

