Jamshedpur : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में डिस्पेंसरी रोड पर स्थित वर्द्धमान ज्वेलर्स में दिनदहाड़े सनसनीखेज डकैती की घटना सामने आई। पांच नकाबपोश अपराधियों ने दुकान में घुसकर कर्मचारियों की कनपटी पर पिस्तौल सटाकर लाखों रुपये के आभूषण लूट लिए और फरार हो गए। घटना के दौरान अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और CCTV फुटेज खंगालने में जुट गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अपराधी हथियारों से लैस थे और सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।
पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और डर का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read : रिनपास का शताब्दी समारोह 4 सितंबर को, CM हेमंत सोरेन होंगे मुख्य अतिथि
Also Read : CM नीतीश ने किया पितृपक्ष मेले की तैयारियों का निरीक्षण, विष्णुपद मंदिर में की पूजा
Also Read : IPL 2025 जीत के बाद बेंगलुरु में भगदड़ पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी
Also Read : शुभांशु शुक्ला ने साझा किए अंतरिक्ष के अनुभव, बताया- खाना खाना भी है चुनौती