Deoghar : देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित जैप-5 परिसर में एक दुखद घटना हुई। शूटिंग रेंज का चार्ज संभाल रहे हवलदार शिवपूजन पाल की अपनी ही AK-47 राइफल से निकली गोली लगने से मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार हवलदार सुबह से हथियारों की जांच और अन्य औपचारिक प्रक्रियाएं कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गोली चली, जो सीधे उनकी गर्दन में लगी और वे मौके पर ही गिर पड़े। गोली की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद जवान और अधिकारी पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही जैप-5 के वरिष्ठ अधिकारी और मोहनपुर थाना पुलिस स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह मामला आकस्मिक हादसा प्रतीत हो रहा है। हथियार की तकनीकी स्थिति और गोली चलने के कारण की जांच जारी है।
बिहार के भभुआ जिले के रहने थे हवलदार
मृतक हवलदार शिवपूजन पाल मूल रूप से बिहार के भभुआ जिले के रहने वाले थे और लंबे समय से जैप-5 में सेवा दे रहे थे। ड्यूटी के प्रति उनकी निष्ठा और अनुशासन के कारण वे साथियों में खास पहचान रखते थे। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Also Read : सरकार का अलर्ट: नकली पोर्टल बनाकर जारी हो रहे फर्जी प्रमाणपत्र

