Jamshedpur : मानगो पारडीह चौक स्थित मारुति कंपनी के सेकेंड्स स्टॉकयार्ड में बुधवार को एक फोर्ड फिगो कार अचानक आग की चपेट में आ गई। बैटरी बदलने के बाद जैसे ही गाड़ी को स्टार्ट करने की कोशिश हुई, कार में धुआं उठने लगा और देखते ही देखते वह लपटों में घिर गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आजादनगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते कार्रवाई होने से अन्य गाड़ियों को नुकसान से बचा लिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगते ही पूरा क्षेत्र घने धुएं से ढक गया और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also read: सरकारी नौकरी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ़्तार…