जमशेदपुर: नवरात्र को मद्देनजर रखते हुए जमशेदपुर में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रही है. शहर मे शांति वयवस्था कों कायम रखने हेतु रविवार कों जिला प्रशासन ने शहर मे फ्लैग मार्च निकाला. इस मौके पर पुलिस प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

साकची थाना परिसर स्थित सिसिआर भवन से यह फ्लैग मार्च निकाला गया, जहाँ तमाम आला अधिकारी, तमाम डीएसपी, सभी थाना प्रभारी समेत भारी संख्या मे जिला पुलिस जवान मौजूद रहे. दुर्गा पूजा मे सुरक्षा के इंतेजाम को लेकर साकची से निकली यह फ्लैग मार्च शहर के सभी इलाकों का भ्रमण किया.
ये भी पढ़ें : जिला प्रशासन ने चलाया अभियान, लाईन टैंक रोड के पास से हटाया गया अतिक्रमण


