Jamshedpur : अब शहर की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी, क्योंकि पुलिस को हाईस्पीड बाइकों से लैस किया गया है। गुरुवार को एसएसपी पीयूष पांडे ने 33 टैंगो मोबाइल जवानों को नई हाईटेक बाइकें सौंपीं। इस मौके पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इन बाइकों में आधुनिक सिस्टम और जीपीएस ट्रैकर लगाए गए हैं, जिससे जिला मुख्यालय हर समय उनकी लोकेशन ट्रैक कर सकेगा। एसएसपी ने बताया कि पहले बड़ी गाड़ियों के कारण संकरी गलियों या भीड़भाड़ वाले इलाकों में समय पर पहुंचना मुश्किल होता था। अब बाइक की मदद से पुलिस दल आसानी से और तेजी से घटनास्थल तक पहुंच सकेगा।
उन्होंने कहा कि पीछा करने या भगदड़ जैसी स्थिति में ये बाइकें अपराधियों पर अंकुश लगाने में बेहद सहायक होंगी। रफ्तार और तकनीकी सुविधाओं के कारण पुलिस की कार्रवाई और भी तेज होगी।
एसएसपी ने इसे पुलिस मुख्यालय की सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि यह कदम जमशेदपुर पुलिस को नई ऊर्जा और गति देगा। वहीं, स्थानीय लोगों का मानना है कि बाइक मिलने से पुलिस हर इलाके में तुरंत पहुंच पाएगी और अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।
कुल मिलाकर, 33 हाईस्पीड बाइकों के साथ जमशेदपुर पुलिस की टैंगो मोबाइल यूनिट अब और चुस्त-दुरुस्त हो चुकी है, जिससे शहरवासियों को त्वरित और बेहतर सुरक्षा का सीधा लाभ मिलेगा।