Jamshedpur : झारखंड शराब घोटाले की जांच तेज होती जा रही है। इसी क्रम में ACB ने अब तत्कालीन उत्पाद आयुक्त और वर्तमान जमशेदपुर के DC कर्ण सत्यार्थ को पूछताछ के लिए तलब किया है। उन्हें गुरुवार को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया है।
इससे पहले एसीबी इस मामले में आईएएस मुकेश कुमार, आईएएस मनोज कुमार और रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद से पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ के दौरान कई अहम और चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं, जिनसे जांच का दायरा और बढ़ गया है।
गौरतलब है कि शराब घोटाले में एसीबी ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के तत्कालीन सचिव विनय चौबे सहित 13 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। इस मामले में पहली गिरफ्तारी विनय चौबे की ही हुई थी।

एसीबी का कहना है कि घोटाले के हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है, और जिन अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध मिलेगी, उनके खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

