रांची: मैट्रिक और इंटरमीडिएट की विशेष परीक्षा राज्य के 524 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन कराते हुए परीक्षा कराई जाएगी.

गौरतलब है कि इस वर्ष कोरोनावायरस के मद्देनजर झारखंड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गईं थीं. इसके बाद इंटरनल एसेसमेंट के जरिए परिणाम जारी किया गया. इसमें रिजल्ट काफी अच्छा रहा. इसके बावजूद 35 हजार से अधिक परीक्षार्थी असफल हो गए. इन विद्यार्थियों की ओर से लगातार विरोध किए जाने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.



7 से 11 सितंबर तक होगी विशेष परीक्षा

परीक्षा का आयोजन 7 से 11 सितंबर तक किया जाएगा. मैट्रिक की परीक्षा 7 और 8 सितंबर को आयोजित की जाएगी. वहीं इंटर की परीक्षा नौ, दस, ग्यारह सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर राज्य भर में 524 केंद्र बनाए गए हैं.

दो परीक्षार्थियों के बीच रहेगी 6 फिट की दूरी

कोरोना के कारण इस वर्ष प्रखंड स्तर पर भी केंद्र बनाए गए हैं. एक बेंच पर एक परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था की गई है. 2 परीक्षार्थियों के बीच 6 फिट की दूरी भी होगी. विशेष परीक्षा में लगभग 35000 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें मैट्रिक के लगभग 10,000 और इंटर तीनों संकाय के मिलाकर लगभग 25000 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया है.

इस तरह होगी परीक्षा

मैट्रिक की परीक्षा कक्षा 9 वीं और इंटर की परीक्षा 11 वीं के आधार पर आयोजित की जाएगी. एक साथ दो विषय की परीक्षा ली जाएगी. मैट्रिक की परीक्षा दो और इंटर की परीक्षा 3 दिन में पूरी कर ली जाएगी. एक विषय मे 40 प्रश्न पूछे जाएंगे. एक विषय में एक प्रश्न दो अंक का होगा.

Share.
Exit mobile version