Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 11वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना रिजल्ट जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल कोड और रोल नंबर भरना होगा।
रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले com, jac.jharkhand.gov.in या jac.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
- “Class XI Examination – 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- रोल कोड और रोल नंबर भरकर सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
इस साल 11वीं की परीक्षा 20 मई से 22 मई 2025 तक दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 10:45 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से थी। परीक्षा OMR शीट पर आधारित थी और लगभग 3.50 लाख छात्र इसमें शामिल हुए थे। छात्रों को पास होने के लिए कम से कम 4 विषयों में उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही, स्कूल स्तर पर 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन भी किया गया था।
Also Read : विस्थापन के खिलाफ आदिवासियों का हथियारबंद जनप्रदर्शन
Also Read : मुहर्रम में अब कोई चूक नहीं होगी, ड्रोन से रखी जाएगी जुलूस की निगरानी