Jharkhand: झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी संपत मीणा और एमएस भाटिया को केंद्र में डायरेक्टर जनरल (DG) रैंक में इंपैनल किया गया है। केंद्र सरकार ने 1993 और 1994 बैच के 35 आईपीएस अधिकारियों को DG या समकक्ष पदों के लिए इंपैनल किया है, जिसमें झारखंड से ये दोनों वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।
संपत मीणा रांची में एसएसपी और डीआईजी जैसे अहम पदों पर रह चुकी हैं, जबकि एमएस भाटिया ने भी सीनियर एसपी के रूप में राजधानी में अपनी सेवाएं दी हैं।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने 29 जुलाई को जारी अपने पत्र (संख्या 35/04/2025-EO(SM-I)) में इन अधिकारियों के नाम, कैडर और बैच की जानकारी दी है।
सूची में बिहार से जितेन्द्र कुमार और अमित कुमार, उत्तर प्रदेश से जाकी अहमद, प्रकाश डी., राजा श्रीवास्तव, सुजीत पांडे और अखिल कुमार, तथा पंजाब से प्रवीण कुमार सिन्हा और सुधांशु एस श्रीवास्तव जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं।
यह कदम केंद्र में शीर्ष पुलिस पदों पर योग्य अधिकारियों की नियुक्ति सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Also read:नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर लगाया पोस्टर, मालगाड़ियों का परिचालन ठप…