Johar Live Desk: देश की सबसे बड़ी पेंट निर्माता कंपनी एशियन पेंट्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने कंपनी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। यह कार्रवाई बिरला समूह की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज की शिकायत के बाद की गई है जो हाल ही में पेंट बाजार में उतरी है।
ग्रासिम की ओर से लगाए गए आरोपों में कहा गया है कि एशियन पेंट्स अपने डीलरों पर दबाव डाल रही है कि वे किसी अन्य पेंट कंपनी खासकर ग्रासिम के उत्पाद न बेचें। साथ ही कंपनी पर यह भी आरोप है कि वह कच्चे माल के सप्लायर्स, ट्रांसपोर्ट एजेंट्स और सीएंडएफ एजेंट्स को भी धमका रही है कि वे प्रतिस्पर्धियों से किसी भी प्रकार का रिश्ता न रखें।
CCI ने माना कि एशियन पेंट्स द्वारा ‘प्रतिस्पर्धियों को रोकने के तरीकों’ का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे बाजार में नई कंपनियों के लिए जगह बनाना मुश्किल हो रहा है। इसे कॉम्पिटिशन एक्ट, 2002 की धारा 4 के उल्लंघन के तौर पर देखा जा रहा है जो किसी भी कंपनी को अपनी दबदबे वाली स्थिति का दुरुपयोग करने से रोकती है।
आयोग ने डायरेक्टर जनरल (DG) को मामले की पूरी जांच करने और 90 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने फरवरी 2024 में पेंट बाजार में कदम रखा था और उसके बाद से ही बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। अब देखना होगा कि जांच के नतीजे क्या सामने आते हैं और एशियन पेंट्स पर क्या कार्रवाई होती है।
Also read: पलामू में दो गांजा तस्करों को मिली सजा, इतने साल काटेंगे जेल में…
Also read: यूपी का शातिर ठग अब झारखंड CID के शिकंजे में, की थी 23.95 लाख की ठगी