नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और फुटबॉल हीरो सुनील छेत्री 6 जून को कुवैत के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच के बाद संन्यास ले लेंगे. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है. 39 साल के सुनील छेत्री ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में की थी और तब से लेकर आज तक उन्होंने अपने देश के नाम कई उपलब्धियां दर्ज कराई हैं. छेत्री ने एक इमोशनल पोस्ट में बताया कि वह 6 जून को वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैच के बाद संन्यास ले लेंगे.

सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने के मामले में पहले स्थान पर हैं. रोनाल्डो ने अबतक 206 मैच खेलकर कुल 128 गोल दागे हैं. इसके बाद ईरान के पूर्व खिलाड़ी अली दई का नंबर आता है, जिनके नाम 148 मैचों में 108 गोल दर्ज हैं.

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने 106 (180 मैच) गोल किए हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं. देखा जाए तो सक्रिय फुटबॉलरों में छेत्री से आगे सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी हैं. साथ ही सुनील छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले दूसरे एशियाई खिलाड़ी हैं. इस मामले में ईरान के अली दई पहले नंबर पर हैं.

इसे भी पढ़ें: छपरा के मदरसा में बम धमाका, मौलाना ने की फेंकने की कोशिश तो हुआ विस्फोट, दो घायल

Share.
Exit mobile version