Johar Live Desk : भारत ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। यह शुभमन गिल की कप्तानी में पहली सीरीज जीत है। जीत के बाद गिल ने ट्रॉफी पहले उप-कप्तान रविंद्र जडेजा को सौंपी, जिन्होंने इसे हवा में उछाला। फिर ट्रॉफी टीम के सबसे नए खिलाड़ी एन जगदीशन को दी गई।
मैच की मुख्य झलकियां
भारत ने 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट पर 124 रन बनाए। केएल राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (175) और गिल (नाबाद 129) के शतकों से भारत ने 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की। वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रन पर ऑलआउट हुई और फॉलोऑन खेला। दूसरी पारी में जॉन कैम्पबेल (115) और शाई होप (103) की साझेदारी से 390 रन बने। कुलदीप यादव ने पहली पारी में 5 और दूसरी में 3 विकेट लिए, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज मिला, जिन्होंने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था।
गिल का बयान : फॉलोऑन सही फैसला
गिल ने कहा, “कप्तानी बड़ा सम्मान है। खिलाड़ियों को संभालना और हालात के हिसाब से विकल्प चुनना जरूरी है। हम 300 रन आगे थे, लेकिन विकेट बेजान थी, इसलिए फॉलोऑन दिया।” उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी को खेलाने को प्लान बताया, “विदेशी पिचों पर सीम-बोलिंग ऑलराउंडर की जरूरत है। रेड्डी में बैटिंग और बॉलिंग दोनों की क्षमता है। इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें मौका मिला था।”

सीरीज की यादें
पहला टेस्ट अहमदाबाद में भारत ने पारी और 140 रन से जीता। वेस्टइंडीज के कप्तान हार के बाद भी सकारात्मक रहे। जीत के बावजूद WTC पॉइंट्स टेबल में भारत टॉप-2 में नहीं पहुंचा। गिल की यह दूसरी कप्तानी सीरीज थी, जो यादगार बनी। टीम अब अगले चुनौतियों के लिए तैयार है।
Also Read : नक्सलियों को तगड़ा झटका : पोलित ब्यूरो सदस्य सहित 60 ने किया सरेंडर