Johar Live Desk : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें पहले टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते समय गर्दन में चोट लगी थी। पहले टेस्ट में गिल रिटायर्ड हर्ट हुए थे और दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं उतर सके थे।
बीसीसीआई सचिव ने दिया अपडेट
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि गिल को पहले टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और उन्हें तुरंत जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने अगले दिन डिस्चार्ज किया गया, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। इसके चलते वह दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अब उनकी आगे की जांच और इलाज के लिए मुंबई रवाना होंगे। गिल की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे।
भारत के लिए बड़ा झटका
कोलकाता टेस्ट में भारत दक्षिण अफ्रीका से हार गया था। टीम 124 रन के लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकी और 30 रन से पीछे रही। गिल की कमी पहले ही खली थी और दूसरे टेस्ट में भी उनकी गैरमौजूदगी टीम के लिए चुनौती होगी। भारत पहले ही 0-1 से पीछे है और सीरीज क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है।

ऋषभ पंत पहली बार टेस्ट में कप्तानी करेंगे
ऋषभ पंत अब टेस्ट में पहली बार कप्तानी संभालेंगे। पहले टेस्ट में पंत ज्यादा रन नहीं बना पाए थे—पहली पारी में 27 और दूसरी पारी में 2 रन। अब वह कप्तानी में टीम को जीत दिलाकर सीरीज में वापसी करना चाहेंगे। गिल की जगह साई सुदर्शन को चौथे नंबर पर खेलने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा नीतीश रेड्डी को ऑलराउंडर के रूप में मौका देने की संभावना भी है।
Also Read : हाइवा के नीचे फंस कर 30 फीट तक खिंचाया स्टील प्लांट का कर्मचारी, फिर…

