Sitamarhi : बिहार के सीतामढ़ी जिले में आज यानी मंगलवार की सुबह आयकर विभाग की एक 20 सदस्यीय टीम ने प्रबल भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अधिवक्ता दिलीप मिश्रा के आवास पर छापेमारी की। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम सुबह 6 बजे पांच गाड़ियों में सवार होकर परसौनी थाना क्षेत्र के अंढ़ेरा गांव स्थित दिलीप मिश्रा के आवास पर पहुंची। अधिकारियों ने डोरबेल बजाते ही घर में प्रवेश किया और दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी। इस दौरान दिलीप मिश्रा और उनके परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
आयकर विभाग की एक टीम अंढ़ेरा स्थित उनके आवास पर वित्तीय कागजातों की जांच में जुटी है, जबकि दूसरी टीम दिलीप मिश्रा को साथ लेकर उनके अन्य संभावित ठिकानों की ओर रवाना हुई है। इनमें बेलसंड के चंदौली में उनकी बेटी का घर और समस्तीपुर के रोसड़ा में उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट का कार्यालय शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार दिल्ली में उनके बेटे और बेटी के आवासों पर भी छापेमारी की योजना है।
छापेमारी के दौरान दिलीप मिश्रा के आवास के मुख्य गेट और परिसर के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है और किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। पिछले पांच घंटों से आयकर अधिकारी दिलीप मिश्रा से पूछताछ कर रहे हैं और उनके वित्तीय दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
Also Read : विश्व आदिवासी दिवस का मुख्य कार्यक्रम स्थगित, मोरहाबादी मैदान से हटाए जा रहे टेंट