Dhanbad : धनबाद के मैथन डैम पर बने एडवेंचर बोटिंग परियोजना का मंगलवार को ग्रामीणों के विरोध के कारण उद्घाटन रद्द कर दिया गया। उद्घाटन में झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदीप कुमार सोनू, निरसा विधायक अरूप चटर्जी और डीवीसी परियोजना प्रमुख सुमन कुमार सिंह शामिल होने वाले थे।
बता दें कि डैम के गोगना छठ घाट के पास डीवीसी प्रबंधन के सहयोग से शुरू की गई एडवेंचर बोटिंग जल्द ही उद्घाटन होने वाला था, जिसे स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के कारण रद्द कर दिया गया। लेकिन सुबह से ही गोगना बस्ती के सैकड़ों ग्रामीण काले झंडे लेकर डैम किनारे पहुंच गए और डीवीसी प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने विधायक अरूप चटर्जी और डीवीसी निदेशक सुरेश कुमार का पुतला भी फूंका।
ग्रामीणों का आरोप है कि डीवीसी परियोजना में बाहरी एजेंसियों को ठेका दिया जा रहा है, जबकि स्थानीय विस्थापित परिवारों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक विस्थापितों को परियोजना में प्राथमिकता नहीं दी जाती, तब तक किसी भी नई परियोजना को शुरू नहीं होने दिया जाएगा।

चार दिन पहले इस मुद्दे पर विधायक अरूप चटर्जी और परियोजना प्रमुख सुमन कुमार सिंह ने ग्रामीणों और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की थी, लेकिन किसी सहमति पर नहीं पहुंचा जा सका। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले दिनों में और भी व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
Also Raed : घाटशिला उपचुनाव : JMM प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने क्षेत्र के बूथों का किया दौरा

