Bokaro (Manoj Sharma) : बोकारो पुलिस ने कमलडीह में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बरामद की। पिंडरा जोरा थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर डब्लू साव के घर में छापेमारी की, जहां पुलिस को शराब बनाने की मशीन, बोतलें, केमिकल और कई नामी कंपनियों के रैपर व स्टिकर मिले।
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह को सूचना मिली थी कि कमलडीह में डब्लू साव के घर में अवैध शराब बनाई जा रही है। इसके बाद पिंडरा जोरा पुलिस ने चास एसडीपीओ पीके सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकली विदेशी शराब बनाने की मशीन, बोतल कैप सीलिंग मशीन, पाउच सिलर, चार जारकिन केमिकल, दो पेटी खाली बोतलें, लगभग 50 कार्टून, विभिन्न शराब कंपनियों के स्टिकर, 8PM Gold के रैपर, प्लास्टिक ड्रम, रंग के डब्बे और अन्य सामान बरामद किया।
छह लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने डब्लू साव सहित छह लोगों को नामजद किया है। आरोपियों में अंकित सिंह, श्याम कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह उर्फ़ बिड्ड, राहुल मंडल और कुश कुमार शामिल हैं। सभी आरोपी चास थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने फरार अपराधियों की तलाश जारी रखी है।

बिहार भेजी जाती थी बोकारो में बनी अवैध शराब
पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में बनी शराब सब्जी के आड़ में बिहार के कई जिलों में भेजी जाती थी। शराब भेजने के लिए गाड़ी में ऊपर से सब्जी लाद दी जाती थी और नीचे शराब रखी जाती थी। एसडीपीओ ने बताया कि यह अवैध शराब फैक्ट्री लंबे समय से चल रही थी। पुलिस द्वारा समय रहते छापेमारी कर कई आरोपियों को चिन्हित किया गया। जप्त सामग्री को विधिवत जब्त कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
Also Read : फिर से होगी SSC CGL की परीक्षा, कब और क्यों… जानें
Also Read : डोरंडा थाना में सांप निकलने से मचा हड़कंप, इंडियन रेट स्नेक को किया गया रेस्क्यू