Palamu : पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने गुरुवार को पलामू जिले में समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक, सभी एसडीपीओ और थाना प्रभारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में लंबित नक्सल एवं अन्य आपराधिक मामलों, पर्यवेक्षण और निष्पादन कार्यों, तथा POCSO मामलों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
आईजी सिन्हा ने रात्रि गश्ती को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए ताकि गोलीबारी जैसी घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण रखा जा सके। उन्होंने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों की सराहना की।
साथ ही, आईजी ने निर्देश दिया कि सभी जिलों में अधिक से अधिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और अपराधियों की पहचान आसानी से हो। POCSO मामलों में भी उन्होंने समयबद्ध और गुणवत्ता-पूर्ण जांच सुनिश्चित करने को कहा, जिससे पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।

Also Read : बिहार विधानसभा चुनाव: NSUI ने 58 सीटों के लिए बनाए चुनाव प्रभारी
Also Read : 73 वर्षीय वृद्ध का श’व कुएं से बरामद, दो दिन से थे लापता
Also Read : बिहार-झारखंड में जियो ने मारी बाजी, जोड़े 4.18 लाख नए ग्राहक
Also Read : PM मोदी ने राहुल व तेजस्वी पर साधा निशाना, बोले- दोनों ने मिलकर झूठे वादों की दुकान खोल रखी है

