Dhanbad : IIT-ISM धनबाद में होने वाले राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी सिलसिले में बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी क्रांति कुमार गड़िदेशी ने धनबाद एसएसपी कार्यालय में हाई लेवल मीटिंग की और सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में राष्ट्रपति के कार्यक्रम से जुड़े सभी अहम सुरक्षा बिंदुओं पर गहराई से चर्चा की गई। आईजी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल, एयरपोर्ट, रूट लाइन, कारकेड, वाहन व्यवस्था, ट्रैफिक मूवमेंट, सेफ हाउस, ग्रीन रूम, मीडिया सेंटर, स्टेज, प्रवेश और निकास द्वार जैसे सभी प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम में भाग लेने वाले माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और अन्य अति विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा, आवास और अन्य व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त होनी चाहिए। बैठक में आईजी ने एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक के रूट लाइन पर आने वाले गोलचक्कर, सड़क कट, स्पीड ब्रेकर जैसी जगहों का भी बारीकी से निरीक्षण करने का निर्देश दिया। प्रशासन का उद्देश्य राष्ट्रपति के आगमन को पूरी तरह सुरक्षित और सफल बनाना है, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती, डीएसपी मुख्यालय-2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम और डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Also Read : नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग तेज, बीजेपी विधायक का प्रस्ताव सुर्खियों में…