Jamshedpur : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क के पास मंगलवार दोपहर अचानक हंगामा मच गया, जब एक चाय दुकान चलाने वाली महिला का अपने पति के साथ विवाद सड़क पर हाथापाई में बदल गया। महिला रोज की तरह दुकान पर काम कर रही थी, तभी उसका पति अचानक वहाँ पहुँचा और दुकान की कमाई में से पैसे की मांग करने लगा। महिला की ओर से पैसे देने से मना करने पर दोनों के बीच बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे उग्र हो गई।
महिला ने बताया कि उसका पति कामकाज नहीं करता और न ही घर की किसी जिम्मेदारी में सहयोग देता है। इसके उलट वह आए दिन उसे और बच्चों को गंदी गालियां देता है, जिससे घर में लगातार तनाव बना रहता है। विवाद के दौरान पति बार-बार अपशब्द कहता रहा, जिसके बाद गुस्से में महिला ने सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान महिला का छोटा बच्चा रोते हुए उसे रोकने की कोशिश करता रहा और बार-बार कहता रहा कि “मां छोड़ दो, पुलिस आ जाएगी। बावजूद इसके, महिला ने पति को छोड़ने से इनकार कर दिया और सबके सामने यह भी कह दिया कि अब वह उसके साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहती।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और किसी तरह दोनों को अलग किया। अचानक घटित इस प्रकरण से कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है और आगे की जांच की जा रही है।

Also Read : हाई काेर्ट में हाजिर हुए मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह सचिव और आईटी सचिव

