Seraikela Kharsawan : सरायकेला खरसावां जिले में गुरुवार सुबह एक कपड़े की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार कांड्रा हाट बाजार के दुकानदारों ने दुकान से जोरदार आवाज सुनी, जिसके तुरंत बाद वहां से धुआं निकलता दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल कांड्रा थाना पुलिस और आधुनिक पावर कंपनी को सूचित किया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी बिल्डिंग धुएं से भर गई। बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर रह रहे परिवार के लोग भी आग में फंस गए। यह हादसा कांड्रा थाना मेन रोड पर स्थित अशोक गुप्ता की बिल्डिंग से सामने आई है।
स्थानीय लोगों की तत्परता से बगल की बिल्डिंग की छत के रास्ते फंसे परिवार को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही आधुनिक पावर कंपनी का अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि दुकान लाहकोठी निवासी बिपिन प्रसाद गुप्ता की है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Also Read : 27 जुलाई को तमिलनाडु दौरे पर जाएंगे PM मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन