New Delhi : भारत के मशहूर फैशन ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म AJIO ने HSBC इंडिया के साथ एक खास साझेदारी की है। इस साझेदारी का मकसद है ग्राहकों को खरीदारी में ज्यादा फायदे और बेहतर अनुभव देना।
अब HSBC इंडिया के कार्डधारक AJIO के तीनों प्लेटफॉर्म AJIO, AJIO Luxe और AJIO Gram पर शॉपिंग करते समय विशेष ऑफर्स और सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
AJIO ने इस साझेदारी के तहत तीन खास सेक्शन शुरू किए हैं
- HSBC TRNDin – रोज़मर्रा के फैशन के लिए (AJIO)
- HSBC Vault – लक्ज़री और डिज़ाइनर ब्रांड्स के लिए (AJIO Luxe)
- HSBC HAUL HUB – जेन-ज़ी के ट्रेंडी फैशन के लिए (AJIO Gram)
AJIO के प्रवक्ता ने कहा कि HSBC के साथ मिलकर वे एक ऐसा फैशन इकोसिस्टम बना रहे हैं, जो ग्राहकों को फैशन से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें नए फायदे भी देगा।

HSBC इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी संदीप बत्रा ने कहा कि यह साझेदारी उनके ग्राहकों की लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम है।
इस साझेदारी की शुरुआत अभिनेत्री तारा सुतारिया के साथ हुई है, जो इस प्रचार अभियान का चेहरा हैं। मुंबई में हुए लॉन्च इवेंट में दो आकर्षक विज्ञापन फिल्मों को भी पेश किया गया, जिनमें तारा सुतारिया नजर आईं।
इस मौके पर एक फैशन शो भी आयोजित किया गया, जिसमें नए ट्रेंड्स दिखाए गए। इस शो में बॉलीवुड और ओटीटी जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।
Also Read : PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की पत्नी को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत
Also Read : पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर की 205वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा, समाज सुधार और शिक्षा पर जोर
Also Read : ट्रेनी ASI अजय कुमार ₹7000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Also Read : सोनम वांगचुक गिरफ्तार, लद्दाख हिंसा के लिए माना गया जिम्मेदार
Also Read : पोपो मुंडा फायरिंग कांड का खुलासा, फरार आरोपी गिरफ्तार…
Also Read : अदाणी एंटरप्राइजेज को हाइड्रोजन ट्रक के लिए मिला ‘क्लाइमेट एक्शन अवॉर्ड’