Ramgarh: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक अलग और भावुक रूप बुधवार को देखने को मिला। पिता और झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के दशकर्म के अवसर पर उन्होंने पारंपरिक रीति-रिवाज निभाते हुए सर मुंडन कराया। सादगी, संस्कार और पिता के प्रति गहरी आस्था का यह दुर्लभ दृश्य उपस्थित लोगों को भावुक कर गया।
समारोह में मौजूद परिजन, समर्थक और कार्यकर्ता इस क्षण के साक्षी बने, जो केवल एक राजनीतिक नेता का नहीं, बल्कि एक बेटे का अपने पिता के प्रति अटूट सम्मान और प्रेम का प्रतीक था।
Also read:79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्राद्ध कर्म के बीच CM हेमंत सोरेन ने नेमरा में किया ध्वजारोहण

Also read:जमशेदपुर के विकास के प्रति टाटा स्टील का भरोसा, जबरन छंटनी से किया इंकार…
Also read:हटिया–पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस में 15 सितंबर से एलएचबी कोचों की शुरुआत…
Also read:SSP कार्यालय में गूंजा राष्ट्रगान, आजादी के जज़्बे के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस…