Ranchi : देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने झारखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि 13 जुलाई से 15 जुलाई तक झारखंड के विभिन्न जिलों में लगातार बारिश होने की संभावना है।
राज्य में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती परिसंचरण) बना हुआ है। इसका असर पूरे राज्य में देखने को मिलेगा। इसके कारण झारखंड में लगातार झमाझम बारिश के साथ-साथ तेज़ तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने वज्रपात (आकाशीय बिजली) की भी चेतावनी दी है। इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे रांची समेत अन्य जिलों में ठंडक का एहसास होगा।
13 से 17 जुलाई तक का मौसम पूर्वानुमान
आज यानी 13 जुलाई को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, सोमवार 14 जुलाई को राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है। 15 जुलाई को उत्तर-पूर्वी जिलों में विशेष रूप से भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 16 और 17 जुलाई को मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को कम बताया है। इन दिनों अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।
किसानों के लिए चेतावनी और सुझाव
मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए किसानों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा है कि लगातार बारिश के कारण खेतों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में किसानों को सलाह दी गई है कि वे जल निकासी की उचित व्यवस्था करें ताकि फसलों को नुकसान न पहुंचे। साथ ही गर्जन और बिजली चमकने के दौरान लोगों से अपील की गई है कि वे खुले मैदान, पेड़ या खंभों के नीचे खड़े न हों।
Also Read : RPF की “ऑपरेशन AAHT” ने बचा ली 9 लड़कियों की जिंदगी… जानें कैसे