Johar Live Desk : भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने साफ-साफ कह दिया है कि कोविड-19 वैक्सीन और अचानक हो रही मौतों के बीच कोई रिश्ता नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है।
ICMR और AIIMS की स्टडी ने किया खुलासा
ICMR और AIIMS ने जो अध्ययन किए हैं, उसमें यह साफ हो गया है कि कोविड टीकाकरण और अचानक हृदयघात जैसी मौतों का आपस में कोई संबंध नहीं है। कुछ मामलों में गंभीर साइड इफेक्ट जरूर देखे गए हैं, लेकिन वो बहुत ही कम और दुर्लभ हैं।
Extensive studies by ICMR (Indian Council of Medical Research) and AIIMS on sudden deaths among adults post-COVID have conclusively established no linkage between COVID-19 vaccines and sudden deaths: Ministry of Health and Family Welfare.
Studies by ICMR and the National Centre… pic.twitter.com/f5NcZ9x1Oq
— ANI (@ANI) July 2, 2025
हार्ट अटैक के पीछे लाइफस्टाइल और अन्य कारण
स्टडी में यह भी बताया गया कि अचानक हो रही मौतें खासकर युवाओं में आनुवंशिक कारण, खराब जीवनशैली, पहले से मौजूद बीमारियाँ और कोविड के बाद की जटिलताओं के कारण हो सकती हैं। वैक्सीन को इनसे जोड़ना गलत है। वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने भी दोहराया है कि वैक्सीन को हार्ट अटैक या अचानक मौत से जोड़ना पूरी तरह भ्रामक और बेबुनियाद है।
WHO के आंकड़ों पर भारत की आपत्ति
WHO ने भारत में कोरोना से 47 लाख मौतों का दावा किया था, जो सरकारी आंकड़ों से 10 गुना ज्यादा है। इस पर भारत सरकार ने आपत्ति जताई थी। वहीं WHO का कहना है कि दुनिया में कई देशों ने मौतों की सही गिनती नहीं की है।
Also Read : 10 दिन पहले हरियाणा से बिहार आए युवक की संदिग्ध हालत में मिली बॉडी