Gumla : डुमरी थाना क्षेत्र के नवाडीह चौक के पास गुरुवार सुबह एक अजीबोगरीब घटना ने इलाके को हिला दिया। यहां एक युवक ने अपनी ही बाइक में अचानक आग लगा दी, जिससे बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार, युवक हेमंत टोप्पो, जो महुआडांड़ थाना क्षेत्र के हामी गांव का निवासी है, इन दिनों अपने ससुराल जितिया टोली, थाना डुमरी में रह रहा था। घटना सुबह साढ़े सात से आठ बजे के बीच हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हेमंत अपनी यामाहा आर15 (जेएच 03 एपी 7560) बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर अचानक पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा दी। आग इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग और आसपास के दुकानदार कुछ कर पाते उससे पहले बाइक पूरी तरह जल गई। घटना की सूचना मिलते ही डुमरी थाना प्रभारी अनुज कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।
मानसिक स्थिति को बताया वजह
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की मां ने लिखित आवेदन देकर कहा है कि हेमंत पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव और डिप्रेशन में था। संभवत: इसी मानसिक अस्थिरता के कारण उसने अपनी बाइक को आग के हवाले किया। पुलिस ने जली हुई बाइक को जब्त कर थाने ले जाकर जांच शुरू कर दी है। युवक और उसके परिवार से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके। इस अजीबोगरीब घटना ने नवाडीह चौक और आसपास के इलाके में दिनभर चर्चा का विषय बना रखा। लोग यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर कोई व्यक्ति ऐसा कदम क्यों उठा सकता है।
Also Read : एंबुलेंस नहीं मिलने से अलबन तिर्की की मौ’त, CHC की लापरवाही पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
