Johar Live Desk : HDFC बैंक ने सेविंग अकाउंट में न्यूनतम मासिक औसत बैलेंस (MAB) की सीमा बढ़ा दी है। अब मेट्रो और अर्बन इलाकों में नया खाता खोलने वाले ग्राहकों को ₹25,000 का न्यूनतम बैलेंस रखना होगा। पहले यह सीमा ₹10,000 थी। यह नया नियम 1 अगस्त 2025 से लागू होगा और केवल नए खातों पर लागू होगा। पुराने खाताधारकों को इससे राहत मिलेगी।
इससे पहले ICICI बैंक ने भी न्यूनतम बैलेंस ₹10,000 से बढ़ाकर ₹50,000 कर दिया था, लेकिन विरोध के बाद इसे घटाकर ₹15,000 कर दिया गया।
इधर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने IMPS (Immediate Payment Service) चार्ज में बदलाव किया है। ये नए चार्ज 15 अगस्त 2025 से लागू होंगे
- ₹25,000 तक – कोई चार्ज नहीं
- ₹25,000 से ₹1 लाख – ₹2 (GST अतिरिक्त)
- ₹1 लाख से ₹2 लाख – ₹6 (GST अतिरिक्त)
- ₹2 लाख से ₹5 लाख – ₹10 (GST अतिरिक्त)
ये चार्ज सिर्फ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग) पर लागू होंगे। ब्रांच से किए गए ट्रांजैक्शन पर कोई बदलाव नहीं है।
चार्ज से कौन मुक्त रहेगा?
सैलरी अकाउंट, सरकारी विभाग, स्वायत्त निकाय, और कुछ विशेष करंट अकाउंट धारकों को चार्ज से छूट मिलेगी। कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए नए चार्ज 8 सितंबर 2025 से लागू होंगे।
क्या होगा असर?
HDFC और ICICI के नए नियमों से आम ग्राहकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जबकि SBI का बदलाव छोटे ट्रांजैक्शन वालों के लिए फायदेमंद रहेगा।