Hazaribagh : हजारीबाग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार रात ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने पहुंचे पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के इलिजाबेथ स्कूल के पास मिशन ग्राउंड में की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन (JH 02 AR 6716) और हुंडई आई20 कार (DL 07 CM 8593) से कुछ लोग ड्रग्स की डील करने आ रहे हैं।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) अमित आनंद के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर मिशन ग्राउंड के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई। कुछ देर बाद दोनों वाहन मौके पर पहुंचे और ड्रग्स की डील करने लगे। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से 52.95 ग्राम ब्राउन शुगर, तीन मोबाइल फोन, ₹51,300 नकद, पिकअप वाहन और आई20 कार जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में अंगलेश कुमार (37), संदीप कुमार (22), मो. रिजवान (36), इमरान खान उर्फ राजा (32), शाहील खान उर्फ आलिम (22) शामिल है।
इस मामले में बड़ा बाजार ओपी में कांड संख्या 137/25 दर्ज कर NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि तस्करों से पूछताछ कर और भी जानकारी जुटाई जा रही है।
Also Read : बुजुर्ग की सिर कुचलकर की गई ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : पटना और सीतामढ़ी में बम की अफवाह से हड़कंप, तीन गिरफ्तार
Also Read : तेज रफ्तार बाइकर्स का कहर, हेड मास्टर सहित तीन गंभीर रूप से घायल
Also Read : बुजुर्ग की सिर कुचलकर की गई ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : बिग बी ने रामचरितमानस और बाबूजी की कविता से दी मौजूदा हालात पर प्रतिक्रिया
Also Read : चतरा में जमीन कारोबारी को मा’री गो’ली, रिम्स रेफर
Also Read : धुर्वा में दो की गला रे’त कर निर्मम ह’त्या, पुलिस जुटी शिनाख्त करने में
Also Read : ट्रक-ट्रेलर की भीषण टक्कर में 13 की मौ’त, 11 जख्मी
Also Read : झारखंड में आज बारिश-वज्रपात का अलर्ट जारी, जानें अगले तीन दिनों के मौसम का हाल
Also Read : 12 May 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल