Johar Live Desk : HBO ने जे.के. राउलिंग की फेमस किताब ‘हैरी पॉटर’ पर आधारित अपनी आगामी टीवी सीरीज के लिए मुख्य कलाकारों की घोषणा कर दी है। बड़े पर्दे पर इतिहास रचने के बाद अब यह जादुई कहानी छोटे पर्दे पर नई पीढ़ी के साथ वापस आ रही है। इस बार डोमिनिक मैकलॉघलिन निभाएंगे हैरी पॉटर की भूमिका, जबकि अरबेला स्टैंटन हरमाइन ग्रेंजर और एलेस्टेयर स्टाउट रॉन वीसली के किरदार में नजर आएंगे। पहले ये रोल्स डैनियल रैडक्लिफ, एम्मा वाटसन और रूपर्ट ग्रिंट ने निभाए थे।
एचबीओ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए इन युवा कलाकारों का परिचय कराते हुए लिखा,
“डियर मिस्टर पॉटर, मिस ग्रेंजर और मिस्टर वीस्ली… हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि हॉगवर्ट्स में आपकी जगह पक्की हो गई है।”
2026 में होगा प्रीमियर
टीवी सीरीज की शूटिंग 2025 की गर्मियों0. में शुरू होगी और इसे 2026 में एचबीओ मैक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए हजारों बच्चों ने ऑडिशन दिए थे। कास्टिंग डायरेक्टर्स लूसी बेवन और एमिली ब्रॉकमैन ने इन कलाकारों को चुना। शो की शो-रनर फ्रांसेस्का गार्डिनर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मार्क मायलॉड ने चुने गए बच्चों की प्रतिभा की जमकर तारीफ की है। जल्द ही अन्य किरदारों की कास्टिंग भी घोषित की जाएगी।
View this post on Instagram
Also Read : जमशेदपुर के नये SSP पीयूष पांडेय ने संभाला पदभार…
Also Read : टीवी अदाकारा दीपिका कक्कड़ को हुआ स्टेज 2 लिवर कैंसर, पोस्ट कर दी जानकारी…