Johar Live Desk : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के बाद जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं। हार्दिक अपनी राज्य टीम बड़ौदा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक इस समय बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्हें जल्द ही क्रिकेट खेलने के लिए ग्रीन कार्ड मिलने वाला है।
हार्दिक पांड्या 26 नवंबर से शुरू होने वाले इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। बड़ौदा टीम अपने पहले मैच में हैदराबाद में बंगाल के खिलाफ उतरेगी। टूर्नामेंट के बाद वे भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में हिस्सा लेंगे।

हार्दिक पांड्या को एशिया कप 2025 के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी थी, जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। अब पूरी तरह फिट होकर वे टीम इंडिया के लिए फिर से जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।
Also Read : गोड्डा में सड़क हादसा : बाइक सवार युवक की मौ’त, चालक फरार

