सालासर मंदिर में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती, भजन-कीर्तन से भक्तिमय हुआ माहौल

रांची: शहर की सुप्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री सालासर हनुमान मण्डल, रांची में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर मंगलवार 23 अप्रैल को श्री सालासर हनुमान मंदिर, मारवाड़ी ब्राह्मण भवन प्रांगण, बंसीधर अडूकिया रोड, रांची में हनुमान जयंती धूमधाम से आयोजित किया गया. बता दें कि मारवाड़ी ब्राह्मण भवन प्रांगण में श्री सालासर बालाजी का जागृत विग्रह प्रतिमा सन् 1995 में प्राण प्रतिस्थापित है. विगत 28 वर्षो से प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड पाठ व शनिवार को खिचड़ी वितरण व शेष दिन भजन कीर्तन होता है. ब्राह्मण समाज द्वारा संचालित इस मंदिर में श्रधालुओ का तांता लगा रहता है. मान्यता है कि जो भक्त राजस्थान नहीं जा सकते, एक बार रांची दरबार में हाज़री लगा ले तो उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. यहां हनुमान जी की गद्दी हैं.

संस्था के मंत्री किशन शर्मा ने बताया कि प्रात: 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री हनुमान महोत्सव में नयनाभिराम झाँकी, अखंड ज्योत, रसमाधुरी श्रृंगार से सुसज्जित सालासर बालाजी के सानिध्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये. प्रातः 8 बजे गणेश पूजन सह अखंड ज्योत मुख्य यजमान रमेंश शर्मा सहपत्नी ने ज्योत प्रज्ज्वलीत किया. प्रात: 9 बजे से 151 संकल्पित श्रधालु महिलाओ द्वारा सामूहिक सस्वर सुन्दरकाण्ड पाठ का भव्य गुनगांन श्री जनार्धन जी जोशी के सानिध्य में किया गया. सांय 4 बजे से 108 सामूहिक श्रीहनुमान चालीसा पाठ का वृहत आयोजन किया गया साथ ही दिनभर भक्तों के द्वारा छप्पन भोग व सवामणी भोग लगाया गया. ततपश्चात संध्या 5 बजे से रांची के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहको द्वारा भजनों की अविरल गंगा प्रवाहित की गई एवं रात्रि 10 बजे महाआरती के साथ महोत्सव का समापन हुआ.

आज विशेष रूप से पधारे चाईबासा जिला के IAS अमन अग्रवाल सह माताजी बबिता अग्रवाल ने सालासर बाबा का ज्योत व आशीर्वाद लिया. प्रांतीय सम्मेलन के महामंत्री रवि शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज बजाज व ब्राह्मण सभा अध्यक्ष रमेंश शर्मा ने IAS अमन अग्रवाल को शॉल, अंगवस्त्र व पुष्पगुछ देकर भव्य सम्मान स्वागत किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया.

महोत्सव को सफल बनाने में मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष रमेंशचंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा (टोली), सचिव किशन लाल शर्मा, अरुण जोशी, श्याम सुंदर गोवला, अशोक पुरोहित, प्रदीप कुमार शर्मा, महेंद्र शर्मा, अमित सारस्वत (काली),  गुलाब शर्मा, धर्मचंद शर्मा (भोपली), नथमल शर्मा, कमल शर्मा (कल्लू) , सुनील शर्मा (मुन्ना), राहुल शर्मा (चिंटू), मनीष शर्मा, भगवती व्यास गुड्डू, चेतन माटोलिया, अमित शर्मा, मनोज बजाज, विनय जोशी, ललित माटोलिया, योगेश सारस्वत, चेतन माटोलिया, दिनेश शर्मा, ओम प्रकाश माटोलिया आदि सहयोग कर रहे हैं.

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.
Exit mobile version