गुमला की बेटी आश्वी करेंगी परेड बैंड दल का प्रतिनिधित्व, गणतंत्र दिवस पर राजपथ में देंगी प्रस्तुति

गुमला: गणतंत्र दिवस पर मुरली बगीचा गुमला निवासी आशीष अग्रवाल और सुधा अग्रवाल की बेटी आश्वी अग्रवाल राजपथ पर 26 जनवरी को परेड बैंड दल का प्रतिनिधित्व करेगी. आश्वि अग्रवाल बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी की कक्षा नौ की छात्रा है. इस बैंड में कुल 51 सदस्य हैं. बता दें कि विद्यालय की छात्राएं पिछले 65 वर्षों से गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल हो रही हैं. इन छात्राओं को 65 प्रकार की धुनें सिखाई गई है. जिसे वह देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गणतंत्र दिवस में शामिल हो रहे मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के समक्ष प्रस्तुत करेंगी. गुमला के लोगों ने आश्वि अग्रवाल सहित बैंड में शामिल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें: धनबाद में चलाया गया अतिक्रमण मुक्त अभियान, नगर आयुक्त ने की कार्रवाई

ये भी पढ़ें: जेएनवी की ओर से पेस सेटिंग कार्यक्रम का आयोजन, विद्यार्थियों को बताया गया साफ-सफाई का महत्व

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.2

ये भी पढ़ें: चोरों के निशाने पर राजधानी के मंदिर, सीसीटीवी में चेहरा कैद

ये भी पढ़ें: गिरिडीह : दो पक्षों के विवाद के बाद पथराव, मौके पर पुलिस तैनात

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.
Exit mobile version