Gumla : गुमला जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने आज प्रेस वार्ता में जिला में बस ऑनर एसोसिएशन द्वारा बसों के परिचालन बंद करने के निर्णय का नैतिक समर्थन देने की घोषणा की। चेम्बर कार्यालय में आयोजित बैठक में अध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने इस विषय पर चर्चा कर यह निर्णय लिया।
चेम्बर के प्रादेशिक पदाधिकारी रमेश कुमार चीनी ने कहा कि प्रशासन को मामले में जल्द पहल करनी चाहिए और बसों का परिचालन शुरू करवाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दो दिन के भीतर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो चेंबर भी समर्थन में कदम उठा सकता है।
चेम्बर अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे दिन भी बसों का संचालन बंद रहना और प्रशासन की तरफ से कोई पहल न होना चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है।

सदस्य दामोदर कसेरा ने कहा कि बसों के परिचालन में रुकावट से गरीब जनता की रोज़मर्रा की जीविका प्रभावित हो रही है और बस स्टैंड के आसपास दर्जनों दुकानदारों की आमदनी भी बाधित हो रही है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि मामला शीघ्र सुलझाया जाए, अन्यथा चेंबर भी समर्थन में सक्रिय होकर पूरी व्यवस्था को प्रभावित करने का कदम उठा सकता है।
Also read:फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर चुनाव में आदित्य मल्होत्रा की टीम ने मारी बाजी, 13 पदों पर हासिल की जीत

