Latehar : लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के जमीरा पंचायत के महुआमिलान गांव में गुरुवार को एक दुखद हादसा हुआ। गांव के लोहसेमना टोला स्थित डेंगा तालाब में नहाने के दौरान दादी के साथ गए दो बच्चे पानी में डूब गए।
घटना में सुशांत प्रजापति (5) और छोटी कुमारी (8) की मौत हो गई। दोनों बच्चों के पिता धर्मपाल प्रजापति हैं। बच्चों की दादी तेतरी देवी (65) गंभीर रूप से घायल हैं।
परिवार और स्थानीय लोगों ने बताया कि नहाने के दौरान तेतरी देवी गहरे पानी में फिसल गईं। उन्हें बचाने के लिए दोनों बच्चे तालाब में कूद गए, लेकिन पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण दोनों डूब गए। तेतरी देवी किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहीं।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। सभी को तुरंत चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर नीलिमा कुमारी ने सुशांत और छोटी कुमारी को मृत घोषित किया।
चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह और सीओ सुमित झा भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत परिजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा।
Also Read : पलामू के जेवर दुकान में सेंधमारी, शटर तोड़कर 50 लाख के गहने ले उड़े चोर

