Ranchi : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड विधानसभा द्वारा पारित “झारखंड सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (विशेष छूट) विधेयक, 2025” को मंजूरी दे दी है। इस विधेयक का उद्देश्य राज्य में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के माध्यम से औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना और निवेश को प्रोत्साहित करना है।
विधेयक के तहत उद्योगों की स्थापना और संचालन के लिए आवश्यक अनुमतियों और निरीक्षणों में छूट दी जाएगी, जिससे नए उद्यमों की स्थापना प्रक्रिया अधिक सरल और सुगम होगी। साथ ही, ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ के माध्यम से लाइसेंस और अनुमतियों से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी।
यह विधेयक राज्य में एमएसएमई क्षेत्र को गति देने, छोटे व्यवसायों को प्रोत्साहन देने और निवेश आकर्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Also Read : एक ही परिवार के पांच लोग अस्पताल में भर्ती, खाने में खाया था चावल और लिट्टी

