Ranchi : जम्मू-कश्मीर के सियाचिन में तैनात झारखंड के वीर सपूत अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी शहीद हो गए। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर जब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची लाया गया, तो पूरे माहौल में शोक और गम की लहर दौड़ गई। एयरपोर्ट पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे और उन्होंने शहीद नीरज कुमार चौधरी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नीरज कुमार चौधरी जैसे वीर सपूत देश की शान हैं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वीर शहीद की आत्मा को शांति मिले और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन घड़ी को सहन करने की शक्ति प्राप्त हो।
देवघर का लाल हुआ शहीद
शहीद नीरज कुमार चौधरी देवघर जिला के मधुपुर प्रखंड स्थित कजरा गांव के रहने वाले थे। वे भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में देश की सेवा कर रहे थे। लद्दाख के सियाचिन में तैनाती के दौरान वे वीरगति को प्राप्त हुए। उनके शहीद होने की खबर से पूरे देवघर और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि शहीद नीरज कुमार चौधरी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। हजारों लोग अपने इस वीर बेटे को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ेंगे।
Also Read : SP को मिले एक क्लू पर लुटने से बच गया यह पेट्रोल पंप