Ranchi : झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार से कोचिंग संस्थानों की फर्जी उपलब्धियों और झूठे प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को झारखंड के शिक्षा सचिव को एक पत्र ईमेल के माध्यम से भेजा, जिसमें कोचिंग संस्थानों के लिए सख्त नियमावली और निगरानी तंत्र बनाने की मांग की गई है।
अजय राय ने कहा कि कई कोचिंग संस्थान प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्रों के नाम का गलत इस्तेमाल कर झूठे दावे कर रहे हैं, जिससे अभिभावकों और छात्रों को भ्रम होता है। इससे न केवल आर्थिक नुकसान होता है बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी होता है।
पत्र में अजय राय ने सरकार से ये मांगें रखीं :
कोचिंग संस्थानों के लिए सख्त और पारदर्शी नियमावली बनाई जाए।
फैकल्टी, फीस और परीक्षाफल की जानकारी संस्थान की वेबसाइट और सरकारी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दी जाए।
सफल छात्रों की सूची की जांच शिक्षा विभाग या स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए।
झूठे दावे करने वाले संस्थानों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
एक राज्य स्तरीय निगरानी प्राधिकरण का गठन हो जो कोचिंग संस्थानों की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट की समीक्षा करे।
अजय राय ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार इस गंभीर विषय पर शीघ्र कार्रवाई करेगी ताकि शिक्षा व्यवस्था पारदर्शी और विश्वसनीय बन सके।
Also Read : जमशेदपुर में हुए लूटकांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार
Also Read : पिस्का मोड़ में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
Also Read : जब बहनोई बन गये IAS, तो रेंजर को मिल गयी तबादले की ‘ताकत’
Also Read : भोगनाडीह लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन, डीसी और एसपी को निलंबित करने की मांग
Also Read : हजारीबाग सिविल कोर्ट में पोस्ट ऑफिस और ATM की सुविधा शुरू
Also Read : झारखंड राज्य पत्थर उद्योग संघ ने की इमर्जेंसी मीटिंग… जानिये क्यों
Also Read : बीकेबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल को गोद लेंगे सेवानिवृत्त आईजी प्रांतोष कुमार दास