झारखंड: झारखंड के राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब राज्य में जन वितरण प्रणाली (PDS) को और मजबूत किया जाएगा, ताकि हर लाभुक को समय पर राशन मिल सके। इसके लिए राज्य सरकार 4जी तकनीक वाली नई ई-पॉस मशीनें खरीदने जा रही है। खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चर्चा कर इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च का प्रस्ताव रखा है।
मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि अब तक 2जी मशीनों की वजह से लोगों को राशन मिलने में देरी होती थी, जिससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब नई 4जी मशीनों से नेटवर्क की समस्या दूर होगी और लाभुकों को समय पर और सही तरीके से राशन मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही मशीनों की खरीद प्रक्रिया शुरू की जा रही है और डीलरों को आधुनिक तकनीक से लैस किया जाएगा।
इसके साथ ही, सरकार ने भीषण गर्मी और संभावित मानसून आपदा को ध्यान में रखते हुए जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक साथ देने का निर्णय लिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि प्राकृतिक आपदा के समय कोई भी गरीब भूखा न सोए।
राज्य के 2.88 करोड़ राशन कार्ड धारकों को इस नई व्यवस्था से सीधा लाभ मिलेगा और पीडीएस व्यवस्था पहले से ज्यादा सशक्त और पारदर्शी बनेगी।
Also read: झारखंड के अस्पतालों में नहीं मिल रहा आयुष्मान का लाभ! हैरान-परेशान हो रहे मरीज
Also read: डिमना लेक हादसा : एक किशोर की मिली लाश, दूसरे की तलाश जारी
Also read: क्राइम कंट्रोल को लेकर रेस हुए SSP, फोर्स के साथ किया पैदल मार्च
Also read: PMCH में यूट्यूबर मनीष कश्यप की हुई पिटाई, अस्पताल में मचा हड़कंप
Also read: 6200 करोड़ का बैंक धोखाधड़ी मामला : यूको बैंक के पूर्व सीएमडी को ED ने PDS किया गिरफ्तार