Ranchi : राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक महिला से दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। जनक नगर की रहने वाली महिला बेबी देवी सावन महीने के पहले दिन पूजा के लिए मंदिर जा रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी तेज़ी से पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
यह घटना सड़क किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई है। फुटेज में दोनों स्नैचर्स साफ नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि दोनों आरोपी बिना हेलमेट और बिना नंबर की बाइक पर सवार थे। पहले की घटनाओं में स्नैचर्स आमतौर पर हेलमेट पहनते थे ताकि पहचान न हो सके, लेकिन इस बार उन्होंने बिना किसी डर के वारदात को अंजाम दिया।
मोहल्ले में मची सनसनी, पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। महिला के शोर मचाने के बाद लोग घरों से बाहर आए लेकिन तब तक दोनों आरोपी भाग चुके थे।
अपराधियों की पहचान हुई, जल्द होगी गिरफ्तारी
पंडरा ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस टीम उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read : सुबह की चाय को बनाएं हेल्दी : दूध वाली चाय की जगह ट्राई करें ये पांच हर्बल टी
Also Read : झारखंड कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी