Jamshedpur: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में महिला से चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। मीरा नारायण नाम की महिला जब बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रही थीं, तभी वृंदावन अपार्टमेंट के मुख्य गेट के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए। दोनों ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। घटना इतनी तेजी से घटी कि महिला कुछ समझ पातीं, उससे पहले ही आरोपी भाग चुके थे।
घटना से घबराई महिला ने तुरंत सोनारी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
Also read:पेड़ से लटका मिला छात्र का श’व, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका…