Godda: गोड्डा पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। सूचना के आधार पर पुलिस ने सिकटिया-रेड्डी मार्ग पर ब्लू रंग की होंडा SP मोटरसाइकिल रोककर तलाशी ली। वाहन चालक भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन सशस्त्र बलों के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति सतन मंडल, 32 वर्ष, पुत्र मनोज मंडल, ग्राम-मधैया, थाना-गोड्डा मुफ़्सिल है।
तलाशी में दो पैकेट अवैध गांजा बरामद हुए, जिनका कुल वजन 1.586 किग्रा था, साथ ही नीला इलेक्ट्रॉनिक तुला भी मिला। बरामद मोटरसाइकिल ब्लू होंडा SP बिना नंबर प्लेट (चेसिस नं०: ME4JC737HJT077944) की थी। सतन मंडल को एनडीपीएस एक्ट, 1985 की धारा 20 (b) (ii) (A) के तहत गिरफ्तार किया गया है। अन्य सहयोगियों की पहचान के लिए जांच जारी है।
जप्त सामग्री में अवैध गांजा, नीला इलेक्ट्रॉनिक तुला और बिना नंबर वाली ब्लू होंडा SP मोटरसाइकिल शामिल हैं। छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक जय प्रकाश नारायण चौधरी के नेतृत्व में सदर और नगर थाना के अधिकारी तथा रिज़र्व गार्ड शामिल थे।

यह कार्रवाई गोड्डा पुलिस के नशे के खिलाफ निरंतर प्रयास और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Also read:रांची में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी एक्शन में, मेडिकल स्टोर्स पर किया औचक जांच…
Also read:ऑपरेशन नारकोस के तहत RPF रांची ने भारी मात्रा में गांजा किया बरामद …