Giridih : DC रामनिवास यादव ने गुरुवार को उर्दू मध्य विद्यालय मिर्ज़ा ग़ालिब और प्लस टू उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति, पढ़ाई-लिखाई, पोषाहार, साफ-सफाई और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
DC ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि सभी की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और बच्चों को बेहतर शिक्षा देना प्राथमिकता हो। उन्होंने स्कूल में स्वच्छता, पीने के पानी, शौचालय, बिजली, सीसीटीवी कैमरे, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास और साइंस लैब की भी समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान DC ने बच्चों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई की स्थिति को जाना और उनके ज्ञान की सराहना की। उन्होंने मिड-डे मील की गुणवत्ता की भी जांच की और कहा कि बच्चों को साफ और पौष्टिक भोजन मिलना चाहिए।
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। DC ने कहा कि सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को बेहतर बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है।
Also Read : गिरिडीह रेलवे स्टेशन का PCCM ने किया निरीक्षण, ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का दिया आश्वासन
Also Read : बिहार विधानसभा में गाली-गलौच से माइक तोड़ने तक, टूटी हर एक मर्यादा