Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के दिन JMM के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने अपने क्षेत्र के बूथों का दौरा किया। सोमेश सोरेन ने कहा कि उनके पिता के निधन के समय यह चुनाव हो रहा है, लेकिन उन्हें उनके पिता का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने घाटशिला के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उपचुनाव में मंगलवार सुबह से ही ग्रामीण मतदान के लिए कतार में खड़े हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच लगभग 300 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है। दोपहर 3 बजे तक 69.07% वोटिंग दर्ज की गई है। मतदान के दिन सोमेश सोरेन अपने क्षेत्र में घूम-घूमकर सभी बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं और जनता से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। घाटशिला के कशीदा क्षेत्र में उन्होंने कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका यह चुनावी क्षेत्र में पहला कदम है, लेकिन पिता का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है। उन्होंने जनता से अपील की कि वह अपने घरों से निकलें और लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें। सोमेश सोरेन ने कहा कि वह हमेशा घाटशिला के भविष्य को उज्जवल देखना चाहते हैं।

Also Read : सर्दियों में वॉटर हीटर इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी, छोटी लापरवाही बन सकती है जानलेवा
