Ranchi : आगामी 11 नवम्बर को होने वाले घाटशिला उपचुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता आईजी अभियान सह झारखंड के स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी डॉ. माईकलराज एस. ने की। बैठक में जमशेदपुर एसएसपी पियुष पांडे सहित कई आला अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े। इस दौरान घाटशिला उपचुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।
आईजी ने दिए सख्त निर्देश
आईजी अभियान डॉ. माईकलराज एस. ने निर्देश दिया कि जिले का डिप्लॉयमेंट प्लान सुव्यवस्थित ढंग से तैयार किया जाए। चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए सभी केंद्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस बलों को विधिवत ब्रीफ किया जाए। साथ ही उनके रहने, खाने और आने-जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को बूथ तक सुरक्षित पहुंचाने और लौटाने के लिए पहले से रूट चार्ट और आरओपी योजना तैयार की जाए। साथ ही संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती और एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की जाए, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।
संयुक्त नियंत्रण कक्ष और मेडिकल व्यवस्था का निर्देश
बैठक में निर्देश दिया गया कि केंद्रीय और राज्य बलों की संयुक्त टीम के साथ जॉइंट कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएं। इसके अलावा आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था और हेलिपैड की पहचान भी समय रहते पूरी कर ली जाए। आईजी ने कहा कि चुनाव के दौरान संचार व्यवस्था पूरी तरह सुचारू रखी जाए और रणनीति के तहत रिजर्व फोर्स व क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) की तैयारी भी रहे। बैठक के अंत में आईजी अभियान ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि 11 नवम्बर को होने वाले मतदान पर सुरक्षा के हर पहलू पर पैनी नजर रखी जाए, ताकि घाटशिला उपचुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो सके।

ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में चुनाव कोषांग के डीआईजी धनंजय कुमार सिंह, सीआईएफएफ-सह-नोडल पदाधिकारी, सीसीएल की डीआईजी अराधना, सीआईएफएफ कमांडेंट राम मोहन भौतिक रूप से मौजूद रहे। वहीं चाईबासा के रेंज डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा, जमशेदपुर एसएसपी पियुष पांडे एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए।
Also Read : CM हेमंत ने ‘झारखंड जागरण गौरव यात्रा’ रथ को दिखाई हरी झंडी, क्या बोले… जानें

