Ghatshila : घाटशिला उपचुनाव को लेकर आज मारवाड़ी भवन, घाटशिला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमशेदपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परविंदर सिंह ने की।
इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो, प्रभारी कमलेश डॉ. श्रीविला प्रसाद, झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा और चमरा लिंडा भी उपस्थित थे। इसके साथ ही पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बालमुचू, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक सोनाराम सिंह को नमन, विक्सल कोंगाड़ी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजाद अनवर, जलेश्वर महतो, अंबा प्रसाद, रविंद्र सिंह, अशोक चौधरी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और घाटशिला विधानसभा के प्रखंड अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
सम्मेलन में उपस्थित नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी उपचुनाव के लिए जोश और प्रेरणा दी। सभी ने मिलकर विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने और जनता तक अपनी पहुँच बढ़ाने का संदेश दिया।

Also Read : बरमसिया रेलवे ओवरब्रिज 5 नवंबर से 20 दिसंबर तक बंद… जानें क्यों
Also Read : जंगली हाथी ने मचाया हड़कंप, बस और घरों को किया नुकसान
Also Read : हाथियों की सुरक्षा में रेल विभाग की नई पहल, अस्थायी रूप से ट्रेनों की आवाजाही रुकी …
Also Read : बिहार के रमेश मेहता की पलामू में मौत… जानें कैसे

