Ghatshila : घाटशिला विधानसभा उप चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने बुधवार को अनुमंडल सभागार में वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्वाचन कार्य को त्रुटि मुक्त और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने पर जोर दिया गया। सीईओ ने कहा कि घाटशिला के सभी मतदान केंद्र मॉडल बूथ के रूप में कार्य करेंगे और मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक अधिकारी को आयोग के मॉड्यूल और एसओपी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ मतदाताओं के लिए घर से मतदान की सुविधा सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, मतदान केंद्र आने वाले मतदाताओं के लिए वाहन, व्हीलचेयर, रैंप और वोलेंटियर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि ईवीएम में बदलाव किए गए हैं। अब उम्मीदवारों के रंगीन फोटो, नाम और क्रम संख्या बड़े अक्षरों में अंकित होंगे। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इसे मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया जाएगा। पिछली बार कम मतदान वाले केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा में सभी चेकपोस्टों की सख्ती से निगरानी करने और सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थ, संदिग्ध धन और अपराध गतिविधियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में आईजी ऑपरेशन झारखंड माइकल राज, जमशेदपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कर्ण सत्यार्थी, डीआईजी धनंजय कुमार, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, देव दास दत्ता सहित घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सभी ईआरओ, एईआरओ और उप निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read : गिरिडीह में छठ महापर्व की तैयारियां तेज, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने दिए सख्त निर्देश