Ghatshila : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। दोपहर 3 बजे तक 69.07% वोटिंग दर्ज की गई है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं में भी मतदान को लेकर उत्साह दिखा। ग्रामीण क्षेत्रों के कई बूथों पर अब भी मतदाता अपने-अपने क्रम का इंतजार कर रहे हैं।
इस उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज जनता के हाथों में है। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भाजपा उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है। निर्वाचन आयोग की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों और जिला पुलिस के जवान हर बूथ पर तैनात हैं ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके।
चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा और इसके बाद सभी ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा। मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण रही है। अब सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी हैं, जो तय करेंगे कि घाटशिला की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।


Also Read : घाटशिला उपचुनाव: 3 बजे तक 69.07% मतदान, बूथों पर जारी है मतदाताओं की भीड़

