Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। पार्टियों से लेकर चुनाव आयोग तक तैयारियों में जुटे हैं, वहीं लाइसेंसी शस्त्रधारकों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी लाइसेंस धारकों को अंतिम चेतावनी जारी की है।
28 अक्टूबर तक जमा करें हथियार
निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 8 अक्टूबर को जारी नोटिस में 15 अक्टूबर तक हथियार थाने में जमा करने का आदेश दिया गया था। लेकिन कई लोगों ने इसका पालन नहीं किया। अब 28 अक्टूबर तक का अंतिम मौका दिया गया है। जिन्होंने अभी तक हथियार जमा नहीं कराए, वे तुरंत जमा करा लें।
कड़ी कार्रवाई का ऐलान
प्रशासन ने साफ कहा कि यह आखिरी अवसर है। इसके बाद कोई ढील नहीं मिलेगी। निर्वाचन पदाधिकारी ने चेतावनी दी कि 28 अक्टूबर तक हथियार जमा न करने पर शस्त्र अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

Also Read : गोवर्धन पूजा : भगवान श्री कृष्ण की लीला का उत्सव… जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Also Read : घाटशिला उपचुनाव : 17 प्रत्याशी दावेदारी के लिए तैयार, दाखिल किया नामांकन
Also Read : धनंजय और अजीत महतो का नाम आंदोलनकारियों की सूची में शामिल करे झारखंड सरकार : देवेंद्रनाथ महतो