गीता कोड़ा को सामना करना पड़ा ग्रामीणों का विरोध, जेएमएम व बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

सरायकेला: लोकसभा चुनाव चुनाव को लेकर रविवार को सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया के मोहनपुर पहुंची भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस  दौरान झामुमो और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हो गई. स्थानीय लोगों का कहना था कि उन्होंने पिछले चुनाव में गीता कोड़ा को वोट देकर जीताया था. पर 5 बीते वर्षों में उन्होंने कभी क्षेत्र का भ्रमण नहीं किया. वहीं भाजपा में शामिल होकर मतदाताओं का अपमान करने का काम किया.

भारतीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प बीच कुछ लोग हरवे-हथियार से लैस दिखाई दिए. वहीं मामला बिगड़ता देख गम्हरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश में लगी हुई है. बता दें कि 13 मई को सिंहभूम सीट पर लोकसभा चुनाव होना है.

ये भी पढ़ें:सरयू राय चुनाव में एक मजबूत दावेदार बनकर उभरेंगे या फंसेगा धनबाद में सियासी समीकरण!

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.
Exit mobile version